Spread the love


कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

9917322413

गदरपुर( संवाद सूत्र()। तीज महोत्सव पर 10 अगस्त सायं काल 6 बजे से दिनेशपुर रोड स्थित मोदी वैन्यू में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन गदरपुर प्रेस क्लब द्वारा किया जायेगा। गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति महिलाओं के सम्मान हेतु तीज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। महोत्सव में डांस प्रतियोगिता, तीज क्वीन एवं मिस गदरपुर का आयोजन होगा। विजेता महिला प्रतिभागी को एक  स्कूटी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेस्ट बाय-मार्ट और शिव मंदिर परिसर वार्ड नंबर 7 स्थित शेप महिला जिम में 8 अगस्त तक आवेदन जमा किये जा सकते हैं। प्रेस क्लब के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेरणा हुड़िआ न्यायाधीश श्रीमती एडवोकेट सुशीला मेहता विष्ट   लवली हुंडिया एमडी अनहद इंडस्ट्रीज मौजूद रहेंगे

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!