

गदरपुर ( संवाद सूत्र) जिला पंचायत क्षेत्र 20 खेमपुर से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुखविंदर सिंह ने प्रचार तेज कर दिया है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि उसका चुनाव निशान गमला है और घर घर जाकर – वह अपनी टीम के साथ तन मन से प्रचार कर रहे हैं। बताया कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने का जज्बा लेकर – वह मैदान में उतरे हैं, बचपन से ही मंशा रही है कि वह समाज सेवा के कार्यों में अपना समय जरूर लगायेंगे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर