(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। सर्व इंडिया इंटर कॉलेज रोशनपुर में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान चित्रकला सीनियर स्तर प्रतियोगिता में आशा,एकता व संगीता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही निबंध प्रतियोगिता सीनियर स्तर में सुनयना, संगीता व आशा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान एवं जूनियर स्तर चित्रकला प्रतियोगिता में दीपक, मीनाक्षी व निखिल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य अनिल द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भावी एवं युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है! तथा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है प्रतियोगिता के आयोजक डॉ० संदीप कुमार पांडेय (उत्तराखंड राज्यस्तरीय कला प्रतिभा सम्मान प्राप्त) ने अपने संबोधन में बताया कि प्रजातंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार मतदान है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। जिससे लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है।
इस दौरान गुंजा रानी, हर्षदीप कौर, सुहानी, मेघा, माहेनूर, आरिफा इत्यादि छात्र- छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।