Spread the love

(

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

संवाद सूत्र  )पुलिस चैकिंग से बचने के लिए चोरी की मोटरसाइकिलों को जंगल में छुपाना, फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे शातिर चोर
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस नैनीताल के निर्देशन में
अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान व
अपराधियों की गिरफ्तारी की धड़पकड़ जारी है। पुलिस
अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन
लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में
बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा 06 शातिर मो0सा0 चोर को
चोरी की 12 मो0सा0 के साथ गिरफ्तार कर आवश्यककार्यवाही की गई है।

1-कुबेर सिह उर्फ अमन पुत्र श्री सत्यपाल सिह नि० हाईडिल कालोनी कालागढ जिला पौडीगढवाल उम्र 19 वर्ष, पूर्व में अफजलगढ़ से तीन बाईक चोरी में बाल सुधार गृह मुरादाबाद में रहा है।

2 – सलीम अली पुत्र स्व० सादिक अली नि० ग्राम टिब्बा लालपुर थाना किच्छा जिला 30 सि० नगर उम्र – 22 वर्ष, पूर्व में किच्छा थाने से चाकू एंव कॉपर की चोरी करने में जेल गया है।

3- ओम शर्मा उर्फ अंशु पुत्र राजकुमार शर्मा नि0 डी 561 नंदग्राम गाजियाबाद उ० प्र० उम्र 20 वर्ष। मई 2024 को किच्छा थाने से टुकटुक की बैट्री चोरी में जेल गया था।

4- ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू पुत्र हरीश कुमार शर्मा नि० आगमन प्री स्कूल के सामने वाली गली लालपुर जिला उ० सि नगर उम्र 20 वर्ष,की5- रवि सिह पुत्र राजू सिह नि० ग्राम इटऊवा थाना सुभाषनगर जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष। मई वर्ष 2024 में रुद्रपुर कोतवाली से 02 बाईक चोरी में जेल गया है।

6- संदीप मौर्या पुत्र स्व० ओमपाल मौर्या नि0 मेहराया रोड बाल विकास स्कूल के पास लालपुर थाना किच्छा जिला 30 सि० नगर उम्र 21 वर्ष।

जनवरी 2024 में बिलासपुर थाने से बाईक लूट में एंव मई में किच्छा थाने से नकबजनी में जेल गया था।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!