

गदरपुर श्री सनातन धर्म मंदिर में हुई चोरी और बाइक चोर गिरोह के खुलासे सहित कई सराहनीय कार्य करने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गदरपुर थाने के एसआई मुकेश मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। बीती 7-8 जुलाई को दो नकाबपोश चोरों ने श्री सनातन धर्म मंदिर में लाखों रूपये के चांदी के मुकुट बांसुरी और गुल्लक से नकदी चोरी की थी। एक पखवाड़े बाद पुलिस ने एसओजी के सहयोग से दिल्ली से दोनों चोरों और चांदी खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया था। वहीं, आठ अगस्त को गदरपुर पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी
और 16 दो पहिया वाहनों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया था। दोनों ही मामलों के खुलासे में थाना गदरपुर के एसआई मुकेश मिश्रा ने कार्य सराहनीय किया।और आवास विकास कालोनी में व्यापारी वेदप्रकाश अरोरा के घर के ताले तोड़कर की गई लाखों रूपये की नकंदीऔर जेवरात चोरी के मामले के खुलासे में भी मुकेश मिश्रा की अहंम भूमिका रही । थाना गदरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एसपी काशीपुर अभय सिंह की मौजूदगी में एसआई मुकेश मिश्रा को मेन ऑफ दि मंथ घोषित किया था। एसआई मुकेश मिश्रा को मेन ऑफ दि मंथ ने। से सम्मानित किए जाने पर थाना गदरपुर के पुलिस कर्मियों में खुशी जाहिर की है

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर