Spread the love


(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)


एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों पर कड़ा प्रहार
महिला गैंगस्टर सहित हनी-ट्रैप व रंगदारी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार*
गदरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली गदरपुर पुलिस ने हनी-ट्रैप व रंगदारी गैंग का खुलासा करते हुए एक महिला गैंगस्टर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार व रंगदारी से वसूली गई रकम भी बरामद की है, जबकि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 26 जनवरी 2026 को वादी श्री दाऊद पुत्र भूरा, निवासी ग्राम मडियान शादी, जिला रामपुर (उ.प्र.) द्वारा कोतवाली गदरपुर में तहरीर दी गई। तहरीर के अनुसार अभियुक्ता जौहर उर्फ महक ने फेसबुक आईडी के माध्यम से संपर्क कर वादी को गदरपुर बुलाया। यहाँ अपने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी, फर्जी मुकदमे में फँसाने एवं अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ₹40,000 नकद व ₹95,000 ऑनलाइन धोखाधड़ीपूर्वक वसूले गए।
घटना के बाद अभियुक्त कार संख्या UP22BA4232 से फरार हो गए।
मुकदमा पंजीकरण
तहरीर के आधार पर कोतवाली गदरपुर में FIR संख्या 27/2026 धारा 61/115/308(2)/318(4)/351(2)/352 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक नरेश पन्त के सुपुर्द की गई।
पुलिस की कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी द्वारा त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अपराध/काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस टीम ने दिनांक 26-01-2026 को निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया—
जौहर उर्फ महक पुत्री हबीब खान, निवासी चादर बाला बाग मोहल्ला, जिला अस्पताल, रामपुर (उ.प्र.), उम्र लगभग 25 वर्ष
राबिया पुत्री लईक अहमद, निवासी राजद्वारा कोने वाली गली, कोतवाली रामपुर (उ.प्र.), उम्र लगभग 20 वर्ष
रोहन पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी स्वार गेट, मुड़िया नदार बाग, रामपुर (उ.प्र.), उम्र लगभग 22 वर्ष
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार संख्या UP22BA4232 एवं रंगदारी की रकम बरामद की गई।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उनका गैंग 10–12 सदस्यों का है, जिसमें महिलाएं व पुरुष शामिल हैं। गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से संपन्न युवकों को निशाना बनाकर दोस्ती करता है और फिर अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर रंगदारी वसूलता है। असफल होने पर फर्जी मामलों में फँसाने की धमकी दी जाती है।
अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास
अभियुक्ता जौहर उर्फ महक के विरुद्ध जनपद रामपुर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध रह चुकी है और कई बार जेल जा चुकी है। पूछताछ में विभिन्न क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गई है।
अन्य अभियुक्तों की तलाश
घटना में शामिल अन्य अभियुक्त दीपक, राहुल एवं शिवम उर्फ हैप्पी की तलाश जारी है। गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
वैधानिक कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य जनपदों से आपराधिक इतिहास की जानकारी भी संकलित की जा रही है।
पुलिस टीम
संजय पाठक — प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली गदरपुर
उ0नि0 नरेश पन्त
उ0नि0 मुकेश मिश्रा (प्रभारी चौकी महतोष)
उ0नि0 संजय सिंह बोरा
कानि0 64 निकुल जाटल
कानि0 1319 मोहन बोहरा
म0कानि0 200 विजय लक्ष्मी
म0कानि0 89 पार्वती गोस्वामी

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!