
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(रिपोर्टर सागर धमीजा,)
11 और 13 नवबर को होंगी खेल प्रतियोगिताएं
गदरपुर। न्याय पंचायत स्तर की खेल प्रतियोगिताएं 11 और 13 नवंबर को होगी बीईओ सावेद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि गदरपुर के न्याय पंचायत बड़ा खेड़ा, आनंद खेड़ा और गोविंदपुर की बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं 11 नवंबर एवं बालक वर्ग की 13 नवंबर को आयोजित होंगी। न्याय पंचायत बड़ा खेड़ा की प्रतियोगिता मौर्य अकैडमी अमरपुरी में न्याय पंचायत आनंद खेड़ा की लिटिल चौंपियन स्कूल मदनापुर, गोविंदपुर न्याय पंचायत की गुरुकुल एकेडमी गूलरभोज में आयोजित होंगी सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी
~
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर