Spread the love


कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
रूद्रपुर( संवाद सूत्र)। नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमांऊ यूनिट को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने सटीक सूचना पर किच्छा क्षेत्र से 323 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। पकड़ी गयी स्मैक की कीमत 90 लाख रूपये आंकी गयी है। ड्रग्स  देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने निर्देश पर नशा तस्करों द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ आर बी. चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम को एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार पुराना ईट भट्टा के सामने से एक बाइक सवार हामीद रजा पुत्र अहमद रजा निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली को करीब 323 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आया था। जिसको रुद्रपुर में बेचने जा रहा था। पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम के भी खुलासे हुए हैं जिनके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। पकड़े गये तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह विगत 2 सालों से बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा क्षेत्र में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था। पुलिस टीम में टीम में एएनटीएफ के निरीक्षक पावन स्वरुप,उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी,उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी , एएसआई जगवीर शरण,आरक्षी वीरेंद्र चौहान,आरक्षी इसरार अहमद, थाना किच्छा पुलिस के उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट,आरक्षी उमेश सिंह,आरक्षी उम्मेद गिरी आदि शामिल रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!