

रुद्रपुर – नर्स तस्लीम जहां हत्याकांड के खुलासे पर उठे सवाल के बाद गठित एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें बीते दिनों नैनीताल रोड स्थित फुटेला अस्पताल की नर्स तस्लीम जहां की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी। हालाकि मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है लेकिन इस खुलासे से परिजन संतुष्ट नहीं है। परिजनों के साथ ही तमाम संगठन पुलिस के खुलासे पर सवाल उठा रहे हैं। जिले भर में घटना के खिलाफ रोष है और पुलिस के खिलाफ विरोधा प्रदर्शन और सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। विरोधा को देखते हुए मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर घटनास्थल का पुनः निरीक्षण करके बारीकी से तथ्य जुटाये जा रहे हैं। बुधावार सुबह एसपी सिटी तथा सहायक पुलिस अधाीक्षक/ क्षेत्रधिाकारी रुद्रपुर के नेतृत्व में तस्लीम जहां के हत्या कांड में गठित एसआईटी द्वारा घटना के संबंधा में गहन विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी। घटना स्थल से टीम नेविभिन्न पहलुओं पर ठोस तकनीकि तथा भौतिक साक्ष्य संकलित किए गए।

