Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413


गदरपुर। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने गदरपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश मंत्री श्री गुंजन सुखिजा के नेतृत्व में किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने हरक सिंह रावत का पुतला फूंक कर अपना कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।
हरक सिंह रावत ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली और अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश मंत्री श्री गुंजन सुखिजा ने इस अवसर पर कहा, “सिख समाज का इतिहास त्याग और बलिदान का रहा है। सिख समुदाय पर अमर्यादित टिप्पणी करना निंदनीय है और यह कांग्रेस की गंदी मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा ऐसी किसी भी अपमानजनक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत को तुरंत सिख समाज से माफी मांगनी चाहिए।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया नगर पालिका चेयरमैन मनोज गुंबर,क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरप्रीत सिंह,विक्रमजीत सिंह,जोगा सिंह,गुरदयाल सिंह,नित्ता सिंह हर लोक सिंह नामधारी यश ठकराल नवाब अल्वी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!