

(,9917322413)
महिला आईपीएस की अगुवाई में सात सदस्यीय एसआईटी गठित
गदरपुर( संवाद सूत्र ,)किसान सुखवंत सिंह के सुसाइड मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद अब ऊधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की गहन जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया है। एसआईटी की कमान महिला आईपीएस अधिकारी #निहारिका तोमर को सौंपी गई है।
गठित एसआईटी में तीन निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक सहित कुल सात पुलिस कर्मी शामिल किए गए हैं। मामले में काशीपुर की कोतवाली आईटीआई में 26 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
एसआईटी टीम में रवि कुमार सैनी (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली कुंडा), हरेंद्र चौधरी (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली काशीपुर), जसवीर सिंह चौहान (प्रभारी, एसओजी ऊधमसिंहनगर), चंदन सिंह बिष्ट (प्रभारी चौकी, कुंडेश्वरी), हरविंदर कुमार (कोतवाली कुंडा), विनय यादव (एसओजी काशीपुर) और भूपेंद्र आर्या (एसओजी रुद्रपुर) को शामिल किया गया है।
एसआईटी टीम पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात निहारिका तोमर के पर्यवेक्षण में जांच करेंगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक के भाई से की बात कर हर संभव कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
किसान सुसाइड मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कांग्रेस जहां लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक तिलकराज बेहड़, आदेश चौहान, प्रदेश महामंत्री अनुपम शर्मा और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर सहित कई कांग्रेस नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की है। वहीं, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात की है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुखदेव सिंह नामधारी ने घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डेय ने प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
क्षेत्रीय जनता भी चाहती है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से जांच होनी चाहिए

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

