Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

9917322413

हादउत्तराखंड में हदसों का सिलसिला जारी, दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत,मचा कोहराम।
     हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लक्सर – हरिद्वार मार्ग पर एक बेहद दुःखद दुर्घटना हुई. जिसमें बाइक सवार दो सगे भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कटारपुर निवासी21वर्षीय साकिब और 19 वर्षीय वासिक के रूप में हुई है।दोनों किसी कार्य से पासपोर्ट सम्बंधी प्रक्रिया के लिए घर से निकले थे।टक्कर के बाद सड़क पर गिरे,पीछे से आया डंपर बन गया मौत का कारण।
    हादसा जियापोता गांव के पास उस समय हुई जब उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक सेभिड़ गई। टक्कर लगते ही दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक डंपर दोनों के ऊपर चढ़ गया। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक हादसे के बाद भाग गया।
     दुर्घटना होते ही आस – पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
    कनखल थाना पुलिस के एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि दोनों युवकों के शव पी एम के लिए भेज दिए गए है। दोनों भाइयों की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जिस काम से घर से निकले थे उसी दौरान उनकी जिंदगी समाप्त हो गई।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!