कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413
गदरपुर नगर के फुटपाथ और नालियों पर अतिक्रमण को लेकर सयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल ने सख्त कदम उठाते हुए शीघ्र अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। उन्होंने नगर पालिका सभागार में पालिकाधिकारियों एवं व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर मुख्य मार्ग, गूलरभोज रोड, दिनेशपुर मोड़ के सामने व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की
बात कही व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने के लिए जागरुक किया जाना अच्छी बात है वहीं उन्होंने पॉलिथीन की फैक्ट्रियों पर जुर्माने की कारवाई करने की मांग की वही व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा ने पहले ठेले वालों को फड वालों को जगह देने की बात कही! इस दौरान ईओ संजीव मल्होत्रा, तहसीलदार लीना चंद्रा, व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष है। राहुल अनेजा विजेंद्र कुमार अरुण कुमार मुकेश भंडारी, विजेंद्र कुमार, आदि
अब देखना यह है की जनता को जाम से कब निजात मिलेगी
पालिका प्रशासन हमेशा जनता की अनदेखी करती है नाली के आगे दुकानदार समान व ठेली लगवाते हैं और उनसे मोटा पैसा वसूला जाता है इस वजह से आए दिन रोड पर जाम की स्थिति एक्सीडेंट की स्थिति बनी रहती है अगर पालिका प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई करें तो जाम की स्थिति लगी ही नहीं