Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर (सूवि)। 25वां कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप मे पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी पुन, पुलिस उपाधीक्ष निहारिका तोमर, आरडी मठपाल, पुलिस विभाग एवं विभिन्न विभागो के अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो व भूतपूर्व सैनिको द्वारा कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जनपद के हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रो पर पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
     इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कारगिल दिवस के शहीदो को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा सर्वोपरि है, जिन जवानो, सैनिकों ने देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान किया है, हमें उन पर गर्व करना चाहिए । जिन वीर सैनिको ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये, उन्हंे याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये तथा युवा पीढ़ी कोे इससे सीख लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि शहीदों व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी पुन ने वर्ष 1999 मे हुए कारगिल युद्ध के कारणों एवं कारगिल विजय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कारगिल युद्ध मे भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए जीता। उन्होंने बताया इस युद्ध मे देश के 30 हजार सैनिकों ने भाग लिया, युद्ध में देश के 527 जवान शहीद हुए जिसमे प्रदेश के 75 व जनपद के 02 जवान शामिल हैं। इस युद्ध मे देश के 1300 जवान घायल हुए। उन्होंने बताया कि इस युद्ध मे शहीद हुए जवानों की स्मृति मे प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद में शिक्षण संस्थाओं द्वारा कारगिल युद्धध्देशभक्ति से संबंधित चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता तथा खेल विभाग द्वारा आयोजित क्रास कन्ट्री प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कु. नेहा पासी प्रथम, कु. मुस्कान, द्वितीय व कु. प्रियंका तृतीय रहीं, भाषण प्रतियोगिता में अरबाईन प्रथम,खुशी शर्मा द्वितीय व आईशी दास तृतीय रहीं तथा चित्रकला में वंशिका वर्मा प्रथम, आकाशा आर्या द्वितीय व काजल कौर तृतीय स्थान पर रहीं। इसके साथ ही क्रॉस कंट्री रेस में ओपन बालक वर्ग में नीरज नेगी प्रथम, पुष्कर चंद्र द्वितीय, व प्रणव कुमार तृतीय रहे तथा ओपन बालिका वर्ग में अजरा बी पाशा प्रथम, मुस्कान द्वितीय व रजनी तृतीय स्थान पर रहीं जिन्हें कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, ले.कर्नल आरपी सिंह, कर्नल सूबेदार गुरदेव सिंह, एके झा, ले. कर्नल पवन रावत, पूर्व सैनिक सूबेदार खड़क सिंह कार्की, सूबेदार मेजर डीडी उपाध्याय, ऑ. कै. धन सिंह कोरंगा, हवलदार हीरा सिंह, खीम सिंह गरिया, सूबेदार मेजर रूप सिंह रावत, सूबेदार आनंद गिरी, महेश चंद्र, पू.सै. किशन सिंह रावत, मनोज कुमार पांडेय, सुनील कुमार, सुदर्शन सिंह, गिरीश भट्ट, लक्ष्मण सिंह, अजय कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!