(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रूद्रपुर (संवाद-सूत्र)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार पहुंचकर नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु चल रही प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्वीप कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाते हुए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा जाए। उन्होंने कहा कि विगत चुनावों में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए कम मतदान होने के कारणों की जांच करें और उन क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा के दौरान विगत निर्वाचनों में मतदान प्रतिशत कम होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में कम मतदान के कारणों का पता लगाएं और उनका निवारण करें। साथ ही जनपद में स्वीप गतिविधियों को प्रभावी तरीके से संचालित किया जाए। उन्होंने बनभूलपुरा में हुई घटना के मद्देनजर जनपद के क्रिटिकल तथा संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में सभी तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु जिले में हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की। बैठक से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं सेल्फी प्वांइट पर सेल्फी भी ली।इस दौरान उन्होंने दिव्यांग आइकॉन एवं मतदाताओं व अच्छे कार्य करने वाली बीएलओ को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने बगवाड़ा मण्डी पहुँचकर प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। बैठक में जिलाधिकारी उदयराज, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रताप शाह, मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री मनीष कुमार सहि