Spread the love


(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)


भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट चयनित किए जाने पर रोहित कंबोज का जोरदार स्वागत

गदरपुर । भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट की पोस्ट पर चयनित किए जाने पर ग्राम सकैनिया निवासी युवक का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सकैनिया,व्यापार मंडल और बाबा भुम्मणशाह सेवा समिति द्वारा फूल मालाओं और शाल ओढ़ाकर,स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ जोरदार स्वागत किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सकैनिया निवासी ग्रामीण किसान ताराचंद कंबोज के होनहार सुपुत्र रोहित कंबोज का सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन किया गया है उन्हें शीघ्र ही ट्रेनिंग के लिए भी रवाना होना होगा । चयनित परीक्षा में सफल होने पर चयनित किए जाने पर सकैनिया आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष देसराज कंबोज ,महामंत्री पृथ्वी बजाज एवं कोषाध्यक्ष प्रमोद कम्बोज द्वारा शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए स्वागत किया गया । इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी भाई राणा सिंह द्वारा सर्वत्र सुख शांति एवं रोहित के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अरदास की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित किए गए रोहित कंबोज के दादा मक्खन राम, कश्मीर चंद ,माता इंदिरो देवी, दादी रामप्यारी, भाई प्रमोद कुमार ,बहन अमन कौर द्वारा हर्ष जताते हुए सभी संगत एवं व्यापार मंडल का धन्यवाद किया गया। खुली जीप में रोहित का ढोल नगाड़ों से नगर भ्रमण करते हुए व्यापारियों द्वारा भी जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान संजय चौधरी, सतनाम दास कंबोज, शिवम त्रिपाठी, हरजिंदर सिंह, किशन लाल ,करमजीत सिंह, कश्मीर चंद, मिल्ख राज, अमन कंबोज, डॉक्टर कश्मीर चंद ,सिमरजीत सिंह ,योगेश, मोहनलाल ,अंश कंबोज, चानन राम ,प्रेमचंद, चंबा राम, हरजिंदर कुमार, किशन लाल, डिंपल कंबोज, राम विलास शाह ,विजय कुमार, अशोक कुमार ,सरोज रानी, सोनिया, आंचल, कौशल्या, उषा रानी,सुरजीत रानी,निम्मो रानी, जीतकौर, हरनाम कौर,अंजली,
हरमन, जमुना रानी ,मनदीप ,
राजरानी, अनंत कौर, सिमरन कौर, रीना, किंजल, अनंत कौर, सिमरन कौर, रामप्यारी सहित तमाम लोग शामिल थे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!