(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। विजिलेंस विभाग द्वारा राजस्व कार्मिको पर साजिशन के तहत उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के विरोध में संघ उठकर सामने आया व संघ द्वारा जिलाधिकारी उधम सिंह को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
पत्र के माध्यम से उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सतपाल बाबू एवं जिला मंहामंत्री गौरव कुमार ने बताया कि राजस्व कार्मिको पर पूर्व से ही कार्य की काफी अधिकता है। लगभग सभी लेखपाल/कानूनगो/रजिस्टार कानूनगो/मिनिस्ट्रियल स्टाफ आवाटित कार्य क्षेत्र के सापेक्ष दोगुने क्षेत्रों/पटलों का कार्य किया जा रहा है। परंतु जनता के कुछ लोग अपने अनैतिक/मनमाफिक कार्य के लिए उपरोक्त सभी राजस्व कार्मिकों पर अनैतिक दबाव बनाते हैं तथा अपने अनैतिक/मनमाफिक कार्य करवाने के लिए सभी प्रकार का प्रयास करने से बाज नहीं आते हैं जनता में ऐसी मानसिकता के लोग अपना गलत कार्य करवाने के लिए राजस्व कार्मिकों को झूठे केस में फंसाने की आए दिन धमकी भी देते रहते हैं जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण 21 फरवरी 2024 दिन बुधवार को तहसील काशीपुर में देखने को मिला है जहां पर षड्यंत्र व झूठी शिकायत के आधार पर एक लेखपाल धर्मेंद्र कुमार को जबरन पैसे देकर विजिलेंस द्वारा ट्रैप करवाया गया तथा टैªप की कार्रवाई के दौरान बंद कमरे में जबरन शिकायत कर्ता के आय प्रमाण पत्र पर अपनी मर्जी से आए दर्ज करवाकर रिपोर्ट ऑनलाइन प्रेषित करवाई गई, उक्त घटना से सभी राजस्व कर्मियों में रोष व्यापत है तथा कार्मिकों का मनोबल टूट रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि जनता के कार्यों की सुविधा के लिए तहसीलों में कार्मिको के ऊपर अधिकारी भी जनता की शिकायतें सुनते हैं इसके अलावा जनता के जायज कार्यों के लिए तहसील दिवस, सूचना अधिकारी अधिनियम तथा सबसे ऊपर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल भी है सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जनता की शिकायत समस्या तहसील जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की जाती है और जनता की समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है, इन सब माध्यमों के बावजूद जनता के बीच के कुछ लोग अपना गलत व अनैतिक कार्य करवाने के लिए विजिलेंस में झूठी शिकायतें करते हैं और विजिलेंस विभाग द्वारा अपना लक्ष्य पूरा करने के साथ-साथ अपना गुडवर्क दिखाने के लिए राजस्व कार्मिकों को षयतंत्र के तहत टेªप किया जा रहा है जिसका संघ प्रबल विरोध करता है।
उन्होंने डीएम को पत्र के माध्यम से मांग की है कि तहसील काशीपुर की उक्त विजिलेंस ट्रैप की राजस्व विभाग के समक्ष मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निष्पक्ष व अविलम्ब जांच तीन दिवस के अंदर कराई जाए जब तक उपरोक्तानुसार उक्त घटना के निष्पक्ष जांच नहीं करवाई जाती तब तक के लिए उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद उधम सिंह नगर संपूर्ण संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार करता है।