Spread the love


(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

गदरपुर। सकैनिया स्थित मसीत रोड पर डा देसराज कंबोज व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र की जनता को गर्मी से निजात दिलाने के लिए रैंबो वाटर पार्क खोला गया जिसका उद्‌घाटन क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे द्वारा किया गया। शुभारंभ के दिन वाटर पार्क पूरा दिन निशुल्क  रहा जिसका लुप्त उठाने के लिए आसपास के गांव से सैकड़ो लोग पहुंचे। इस दौरान डाक्टर देशराज काम्बोज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वाटर पार्क का किराया 200 प्रति व्यक्ति 3 घंटे के लिए होगा वही

बच्चों के लिए 100 प्रति व्यक्ति रहेगा। उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं के लिए अलग वाटर पार्क की व्यवस्था की गई है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 12 लोगों का स्टाफ वाटर पार्क में तैनात किया गया है। वाटर पार्क में 10 लॉकर की भी सुविधा उपलब्ध है जिसका मात्रा किराया 20 होगा
    बधाई संदेश देने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड, अमरजीत सिंह, टेकचंद कंबोज, आकाश कोचर, सुरजीत बत्रा, जसपाल डोगरा, सतीश बत्रा, सुरेंद्र कुमार चावला सागर धमीजा आदि

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें9917322413 सुरेंद्र कुमार चावला उर्फ राजू


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!