
कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
पंजाब पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में दो लागों को हिरासत में लिया
गदरपुर। ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले में पंजाब पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। बृहस्पतिवार को पंजाब के पटियाला जिले के साइबर थाने के एस आई बलविंदर सिंह ने टीम के साथ थाना गदरपुर में आमद दर्ज कराई, टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ दिनेशपुर मोड़ के पास एक मोबाइल की दुकान पर छापा मारा, यहां से दिनेशपुर के निवासी असीम विश्वास को हिरासत में ले लिया। दुकान स्वामी धीरेंद्र सिंह ने बिना वर्दी और परिचय के पुलिस टीम के छापा मारने पर आपत्ति की तो पुलिस टीम की उनसे झड़प हो गई। सूचना पर व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा मौके पर पहुंच गए। पुलिस के दुकान स्वामी के साथ अभद्र व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की। जानकारी देते हुए टीम ने बताया कि असीम विश्वास पर ऑनलाइन ठगी के मामले में केस दर्ज है, उन्होंने असीम के रिश्तेदार दिनेशपुर स्थित घर पर भी दबिश दी थी लेकिन वह घर पर नहीं मिला, उन्होंने सुरागरसी करके गदरपुर में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया है। ऑनलाइन – ठगी के मामले में टीम ने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के निवासी एक युवक को भी हिरासत में लिया है। वही गदरपुर थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा आमद दर्ज करवाते हुए नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
