Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

ग्राम पंचायत कोपा से प्रधान पद की प्रत्याशी रचना प्रियदर्शनी कोपा की समस्याओं के निराकरण के संकल्प के साथ विभिन्न ग्रामों में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर वोट मांग रहीं हैं
जलाशय के अन्दर बसे कोपा बसंता, कोपा सेमलचौड़, कोपा मुनस्यारी, कोपा कठपुलिया कोपा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के विभिन्न ग्रामों में जीवन के लिए अनिवार्य मूलभूत सुविधाओं का नितान्त आभाव है
यहां के निवासी सड़क बिजली पानी चिकित्सा और शिक्षा जैसी सुविधाओं से वंचित हैं l आजादी 78 वर्षों के पश्चात भी कोपा ग्राम पंचायत का विकास नहीं हो सकना दुर्भाग्यपूर्ण है l सड़कों पर फैला कीचड़ जनप्रतिनिधियों की संवे8दनहीनता का परिचय दे रहा है l शुद्ध पेयजल के की उपलब्धता निश्चित नहीं हो पाई है l पंचायत का अधिकतम भाग 385 एकड़ वन क्षेत्र में आवासित होने के कारण विकास कि योजनाओं से वंचित है l
जलाशय के अन्दर गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है l

जिससे अनावश्यक समय और धन हानि होती है l
उन्होंने कहा कि कोपा ग्राम पंचायत की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से प्रधान पद पर निर्वाचित होने के उपरान्त कोपा क्षेत्र की बुनियादी 685 एकड़ भूमि को राजस्व का दर्जा दिलवाने का संघर्ष मेरी प्राथमिकता होगी l इसके साथ ही अधूरे विकास कार्यों हेतु जिला स्तर के अधिकारियों सहित माननीय मुख्यमंत्री जी से सम्पर्क किया जाएगा करम सिंह कुंवर सिंह गोबिंद सिंह संजय सिंह सूरज सिंह पप्पू सिंह प्रताप सिंह सोनू सिंह दीपक सिंह अमरजीत सिंह लक्ष्मण सिंह प्रेम सिंह
आशा देवी शीला देवी सोनी सुनीता प्रेमवती लीला देवी लक्ष्मी देवी


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!