Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

24 जुलाई को मतदान केन्द्र में बैलेट पेपर फटने का है मामला – निर्दलीय प्रत्याशी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से शिकायत कर उठाई थी जांच की मांग

रुद्रपुर (संवाद सूत्र )राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत विकासखंड गदरपुर के मतदान केंद्र संख्या 84 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर पश्चिम कक्ष संख्या-02 के जिला पंचायत 20 खेमपुर के सदस्य पद के लिए 28 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक पुनर्मतदान कराया जाएगा। शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ विकासखंड गदरपुर व विकास अधिकारी गदरपुर को निर्देश दिए है। इसमें कहा गया कि पुन मतदान की सूचना को जिला पंचायत 20 खेमपुर के मतदान स्थल संख्या 84 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर पश्चिम कक्ष संख्या- 02 में सदस्य जिला पंचायत पद के लिए संबंधित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को दुग डुगी बजाकर व अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार की जानकारी दें। ताकि संबंधित मतदेय स्थल पर शत-प्रतिशत मतदाता मतदान से सके यहां बता दें कि 24 जुलाई को मतदान के दिन खानपुर पश्चिम मतदान केंद्र में जिला पंचायत सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी संजय चतुर्वेदी के चुनाव चिह्न वाल मतपत्र कटी फटी हालत में केंद्र में मिले थे। इसको लेकर उन्होंने सेक्टर केंद्र में मिले थे। इसको लेकर उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. अशोक कुमार को जानकारी देते हुए पीठासीन अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया और जांच की मांग की थी। यहाँ उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि यूथ संख्या 84 खानपुर पश्चिम मतदान केंद्र में बैलेट पेपर फटने की शिकायत आयी थी। मामले की जांच के बाद यहां दोबारा पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने हैं व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!