

(9917322413)
थाना गदरपुर पुलिस की कार्यवाही एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर महोदय द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व अवैध शस्त्र/ हथियार रखने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। आदेश निर्देशों के क्रम में , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध /पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी थानाध्यक्ष निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाना हाजा पर प्राप्त सूचना काँलर के ससुराल वाले परेशान कर रहे है, और गन से मारने की धमकी दे रहै है। पुलिस हैल्प की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी सकैनिया मय फोर्स के ग्राम फतेहगंज थाना गदरपुर पहुचे तो मौके पर बलराम सिंह के घर के बाहर गैट एक व्यक्ति खडा था, जिसके हाथ पर एक देशी बंदूक 315 बोर थी जिसे मौके पर ही उक्त बन्दूक के पकड लिया। नाम पता पूछने पर उक्त द्वारा नाम करतार सिहं पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम फतेहंगज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 60 वर्ष बताया। तलाशी लिये जाने पर पहने कपड़ो की जेब में रखा एक काले रंग का होलिस्टर( कारतूस रखने का छोटा बैग) बरामदा हुआ जिस पर 02 कारतूस जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। उक्त अस्लाह का लाईसेंस तलब किया गया नही हो पाया अस्लह व कारतूस अवैध पाये जाने पर उपरोक्त अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी माल के *आधार पर मुकदमा FIR N0. 264/ 2025 U/S 3 /25 आय़ुध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कराया गया* । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक जसवीर चौहान उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा चौकी सकेनिया कानि0756 जीवन फुलेरा कानि01119 थाना=गदरपुर
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर