

(9917322413)
टेंपो चालकों की नशे की जांच होनी चाहिए यह लोग ज्यादा से ज्यादा नशे के आदि है
थाना गदरपुर पुलिस की कार्यवाही एक युवति के साथ लूटपाट की घटना कर बलात्संग की घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन टैम्पो व लूट के सामान व नगदी के साथ किया गिरफ्तार।
श्रीमान जी, दिनांक 24-04-2025 को वादी मुकदमा निवासी ग्राम बाजावाला लंकुरा थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंह नगर द्वारा थाना हाजा पर तहरीररी सूचना बाबत स्वयं की माता पीड़िता का दिनांक 16-04-25 को सायं 7.00 बजे अपने मायके दिल्ली से बाजावाला आने के प्रातः 17-4-2025 को काशीपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग सुहब 04.00 बजे एक टैम्पों पर बैठने जिसमें पूर्व से ही 4-5 लोग अन्य का भी मौजूद होना जिसमें दो महिलाए का कुछ दूरी के बाद टैम्पो से उतरजाना टैम्पू में पीछे बैठे दो अन्य व्यक्तियों पट्टी पहुंचने पर वादी की माता के साथ बत्तमीजी कर जिनके द्वारा टैम्पू रुकवाये जाने पर उक्त टैम्पो चालक द्वारा टैम्पों को और आगे भगा देना तथा टैम्पो के पर्दे गिराकर उसका स्पीकर जोर से बजाकर सुल्तानपुर पट्टी से आगे वादी की माता के साथ दोनों व्यक्तियों द्वारा टैम्पो की पीछे की सीट में लेटाते हुए उसके साथ साथ गलत सम्बन्ध बनाये जाने तथा वादी की माता के पास मौजूद 10,000/- रुपये व चांदी की पायल भी उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा छीन लेने था वादी की माता के साथ मारपीट कर उक्त घटना के संबन्ध में किसी अन्य को बताये जाने पर जान से मारने की धमकी देना तथा मेरी माता जी को मसीत के पास हाईवे किनारे फेंक कर चले जाने बाबत दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर *मुकदमा अपराध सं0 111 /2025 धारा 115 (2) 351(2)/309 (4)/70(1) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात व्यक्ति* पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त संगीन /क्रू घटना का शीघ्र अनावरण कर व अभियुक्तगण को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर निर्देशित किया गया था। जिसपर थाना गदरपुर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध /पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया था व घटना के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी, कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना में प्रयुक्त वाहन टैम्पों सं0 संख्या UK06TA7172 को तस्दीक किया गया व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु मुखविर तैनात किये गये थे। आज दिनांक 25-04-2025 को मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नबबाबगंज को जाने वाली सड़क पर ग्राम अलखदेवी को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त 1–गौरव रावत पुत्र स्व0 राजा राम उम्र 31 वर्ष निवासी विवेकानन्द स्कूल के पास मजराशिला थाना गदरपुर उधम सिह नगर 2- अमित गुप्ता पुत्र श्री श्रृषि गुप्ता उम्र-30 वर्ष निवासी ब्लाक मोड गदरपुर थाना गदरपुर उधम सिह नगर 3- नाम विक्की पुत्र मोहन लाल उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड न0-04 इण्टर कालेज के पीछे गदरपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर को मय घटना में प्रयुक्त वाहन टैम्पो व पीड़िता के लूट की सामाग्री एक जोडी सफेद धातु की इस्तमाली पायल व पीडिता का आधार कार्ड व पहचान पत्र व एक अदद रेलवे टिकट व लूटे हुए 840 के साथ अन्तर्गत धारा 115 (2) 351(2)/309 (4)/70(1) /3 (5) बी0एन0एस0 में गिरफ्तार किया गया। पीड़िता मुकदमा द्वारा अभियुक्त गण को तस्दीक किया गया है। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, उ0नि0 प्रियंका टमटा उ0नि0 बसंत प्रसाद थाना बाजपुर, कानि० मोहन बोरा थाना गदरपुर शामिल रहे।
👉👉 *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण—*
1–गौरव रावत पुत्र स्व0 राजा राम निवासी विवेकानन्द स्कूल के पास मजराशिला थाना गदरपुर उधम सिह नगर उम्र 31 वर्ष ।
2- अमित गुप्ता पुत्र श्री श्रृषि गुप्ता निवासी ब्लाक मोड गदरपुर थाना गदरपुर उधम सिह नगर उम्र-30 वर्ष । 3- विक्की पुत्र मोहन लाल निवासी वार्ड न0-04 इण्टर कालेज के पीछे गदरपुर थाना गदरपुर
गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें सुरेंद्र कुमार चावला उर्फ राजू 9917322413

