

9917322413
अनिल सिंह के विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज करने की पुरजोर की मांग
गदरपुर। निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पति द्वारा दिए गए विवादित को बयान से पंजाबी समाज में भारी आक्रोश पनप रहा है। शुक्रवार को उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नेतृत्व में सैकड़ो लोग पुरानी मंडी में एकत्र हुए उसके उपरांत गदरपुर थाने पहुंचे और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जानकारी के अनुसार उत्तरांचल पंजाबी महासभा अध्यक्ष कृष्ण लाल सुधा, संजीव झाम, कृष्ण लाल अनेजा के नेतृत्व काफी संख्या में पंजाबी एवं अन्य समाज जिसमें कहा गया कि अनिल सिंह ने एक सभा के दौरान पंजाबी समाज को आपवित्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा गया कि इन अपवित्र लोगों का वोट नहीं चाहिए जिससे चुनाव के दौरान पंजाबी वर्ग के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था कुछ दिन बाद कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर में मतदान केंद्र पर सार्वजनिक रूप से खत्री के समाज के लोगों को देश का कलंक और अपवित्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि मुझे इन खत्री समाज के लोगों का वोट नहीं चाहिए यह लोग आपवित्र हैं, देश के कलंक है। वहां पर मौजूद लोगों के कैमरे में यह घटना कैद हो गई।

कार्रवाई की मांग की। पंजाबी सभा के लोगों ने तुरन्त मामला दर्ज करने की मांग पर काफी देर तक अड़े रहे बाद में थानाध्क्ष जसवीर चैहान के आश्वासन पर कि उच्चाधिकारियों से वार्तालाप
करने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान थाने में मौजूद पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार मिंटू, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज
सेतिया, सभासद , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, श्यामलाल सुखीजा हरिचंद छाबड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र बजाज भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िआ
गूलरभोज नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ

, सोमनाथ छाबड़ा, कल्याण अरोड़ा,जगजीत सिंह, सुभाष खुराना, इंद्रजीत डाबर,राकेश गुम्बर, सुरेश गाबा, डा. ओपी खुराना, वेद प्रकाश, कृष्ण लाल बत्रा, अशोक भुड्डी, अनिल
गगनेजा, राकेश भुड्डी, संजीव डोडा मनोज डाबर, राजेश गुम्बर मनोज डाबर, विजय छाबड़ा, अजायब सिंह धालीवाल, नरेश कुमार, अभिषेक गुम्बर, रामन छाबड़ा, विकास तनेजा, अजय खेड़ा,अशोक धीर, पारस धवन, सिद्धार्थ भुसरी, विजय सुखीजाअमरजीत आदि लोग मौजूद रहे थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान के नेतृत्व में गदरपुर पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही
