

9917322413
गदरपुर। पंजाब के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बड़े ही नहीं अब बच्चों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को वार्ड नंबर आठ के पूर्व सभासद मोहम्मद आलम की बेटी जेबा और बेटा मो. आजाद अपनी गुल्लक लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के कार्यालय में पहुंचे।
दोनों बताया कि उन्होंने पंजाब में आपदा से प्रभावित पीड़ितों की मदद की अपील को सुना था। उनके मन में ख्याल आया कि वह भी अपनी गुल्लकों में जमा राशि को आपदा पीड़ितों की मदद के लिए दान देंगे।
समाजसेवी मोहम्मद आलम द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भाई चारे को मिसल कायम रखते हुए अपने गदरपुर में एक मुस्लिम समाज मैं अपनी एक साख रखने वाले के नाम से जाना जाते हैं कि वह हर वर्ग को साथ लेकर चलते हैं चाहे वह हिंदू हो चाहे वह मुस्लिम हो चाहे हो सिख हो इसाई हो सभी धर्म के साथ मिलकर रहते हैं उनका पूरा परिवार एक कौमी एकता के नाम से जाना जाता है उन्होंने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समाज से होते हुए भी उन्होंने बढ़ चलकर भाग लिया इस मौके पर गुल्लकों में जमा राशि को आपदा पीड़ितों की मदद के लिए दान देंगे। जेबा और मो. आजाद की गुल्लकों को खोला गया, इसमें 62,750 रुपए की धनराशि निकली। इसके साथ ही मो. आलम की ओर से आपदा प्रभावितों के लिए 40 हजार की धनराशि सौंपी गई। वहां पर गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी राजेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, विक्रम सिंह गोराया, बलराज सिंह राणा, सर्वजीत सिंह, पलविंदर सिंह, किशन सिंह, परवीन पाल सिंह, हैप्पी विर्क आदि
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

