



कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
मुख्य बाजार की पार्किंग नगर पालिका को सौंपी जाएगी
गदरपुर। मुख्य बाजार में थाने के पास बनाई जा रही कार पार्किंग को जल्द ही नगरपालिका को सौंपा दी जाएगी। नगर के मुख्य बाजार में जाम की समस्या को देखते हुए जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की ओर से कार पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। पार्किंग में टाइल्स लगाने का काम पूरा हो चुका है। मुख्य गेट लगाने का काम बाकी है, साथ ही जनता की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण भी किया जाना है। वर्तमान में कार
पार्किंग में तमाम कार स्वामियों ने अपनी कारों को खड़ा किया गया है।बिना किसी शुल्क के कार पार्किंग के उपयोग से पालिका प्रशासन को राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के जेई विनीत कुमार ने बताया अवशेष निर्माण कार्य के पूर्ण होने पर कार पार्किंग को नगरपालिका को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया पार्किंग स्थल पर सुलभ शौचालय का निर्माण भी कराया जाना प्रस्तावित है।
