

(9917322413)
तहसील परिसर से लगी पीडब्ल्यूडी की भूमि पर बनाई जा रही पार्किंग हटाई गई
गदरपुर। तहसील परिसर से सटी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही पार्किंग को तहसील प्रशासन ने हटा दिया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रिचा सिंह के निर्देश पर की गई।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि पीडब्ल्यूडी की भूमि पर बिना अनुमति पार्किंग विकसित की जा रही है, जिससे सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सूचना का संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया।
एसडीएम रिचा सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई से तहसील परिसर में व्यवस्था सुचारू करने के साथ-साथ सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण या कब्जा करने से बचें।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

