Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड




प्रेस वार्ता में विधायक अरविंद पांडे पर जमकर बरसे परमजीत सिंह पम्मा

मंत्री पद ना मिलने से घबराए हुए है विधायक अरविंद पांडे= पम्मा

गदरपुर बीते बृहस्पतिवार की रात्रि गदरपुर के पूर्व सभासद ने क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दो की भारतीय जनता पार्टी की गदरपुर में आपसी कलह रुकने का नाम ही नहीं ले रही वो भी इस वक्त जब पालिका चुनाव बिल्कुल सर पर है। बीते बृहस्पतिवार की रात्रि शहर के एक निजी होटल में गदरपुर के वार्ड सभासद परमजीत सिंह पम्मा ने भारतीय जनता पार्टी के पांचवी बार के विधायक  एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर जमकर बरसे और कहा कि भाजपा मंडल जबरदस्त तरीके से कार्य कर रहा है इसको लेकर विधायक को भारी पीड़ा है  विधायक बनने के बाद जैसे-जैसे अरविंद पांडे का कद बड़ा वैसे वैसे उन्होंने संगठन को खत्म करने का कार्य किया कद बढ़ने के बाद संगठन की बैठक विधायक के आवास या गैस्ट हाउस पर ही हो जाया करती थी वार्ड सभासद या पालिका अध्यक्ष का जो भी टिकट फाइनल होना होता था वह उनके आवास या गेस्ट हाउस पर बैठकर ही हो जाया करता था यदि संगठन की कोई मीटिंग होनी है तो उनके आवास पर ही हो जाती थी। आज जब संगठन व भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाते हुऎ यह भी कहा की गदरपुर शहर के  एक मंदिर निर्माण के नाम पर दो दो बार लाखों रुपये निकलने का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गदरपुर थाने से भी उनको हफ्ता जाता था जो जाना बंद हो गया जिसको लेकर भी विधायक अरविंद पांडे को भारी पीड़ा है। और शिक्षा मंत्री रहते अपने कई रिश्तेदारों को संविदा के रूप में विद्यालयों में भर्ती कराया आज जब संगठन संगठन की तरह काम कर रहा है तो क्षेत्रीय विधायक को भारी पीड़ा है परमजीत सिंह पम्मा ने कई तरह के सवालों से उन्हें घेरते हुए जमकर भड़ास निकाली

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!