Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

(9917322413)

एक ही बाइक पर सवार होकर बारात से लौट रहे चार युवकों का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये युवक एक शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। मरने वाले सभी युवक लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के बिलहरा गांव के रहने वाले थे। हादसा शाहजहांपुर के खुटार बंडा रोड पर सौफरी गांव के पास नगरा मोड़ पर हुआ।

मारे गए युवक शनिवार की रात साढ़े 12 बजे बंडा क्षेत्र के गांव किशनपुर पड़री से बारात में शामिल होकर बाइक से वापस लखीमपुर खीरी जा रहे थे। चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे। अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर के बाद आकाश (उम्र 20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो युवकों की मौत अस्पताल में हुई। हादसे में घायल चौथे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के गांव बिलहरा के रहने वाले महेश सक्सेना की रिश्तेदारी खुटार क्षेत्र के गांव राठ निवासी राजपाल से है। शनिवार को राजपाल के परिवार के लालाराम के पुत्र अमित की बारात बंडा क्षेत्र के गांव किशनपुर पड़री गई थी। बारात में महेश सक्सेना का बेटा आकाश और उसके परिवार के ही अंकित, शिवम और राजीव बाइक से गए थे।
वापस आते समय रात करीब 12.30 बजे खुटार बंडा रोड पर सौफरी गांव के पास नगरा मोड़ पर उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने आकाश (उम्र 20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। अंकित (उम्र 21 वर्ष), शिवम (उम्र 28 वर्ष) और राजीव (उम्र 18 वर्ष) की हालत गंभीर होने पर लखीमपुर खीरी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बाद में दो अन्य युवकों राजीव और शिवम की भी मौत हो गई। सूचना पर सभी युवकों के परिवारीजन भी अस्पताल पहुंच गए। तीन युवकों की मौत से उनके परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें9917322413

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!