Spread the love


कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड


( संवाद सूत्र )बाजपुर के दोराहा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची।
बाजपुर तहसील क्षेत्र के दोराहा में बाजपुर ग्राम धंसारा निवासी प्रदीप
पांडे पुत्र तुलसीदास मजदूरी करता
है जोकि दोराहे – चौराहे के पास ही ढाबे में बैठा हुआ था कि अचानक प्रदीप बेहोश हो गया। और अचानक जमीन पर गिर गया। जिसकी तत्काल सूचना पुलिस दी गई। जिस पर पुलिस प्रदीप पांडे को उपचार के लिए. सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर पर भर्ती करया जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
      इस दौरान दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी रमेशचंद्र बेलवाल ने बताया
कि एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!