

(9917322413)
गूलरभोज में लगाई जाएंगी 150 बेंचः चुघ
गूलरभोज (संवाद सूत्र)। नगर पंचायत मेन चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ ने गूलरभोज में डेढ़ सौ बेंच लगाने की घोषणा को पूरा करते हुए फीता

काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बाकी बेंच 10 दिन के अंदर लगा दी जाएगी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजकुमार भारती, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ कुलदीप रघुवंशी, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य बाबू सिंह तोमर बलराम, विशाल गुम्बर अनिल चावला राकेश छाबड़ा आशु रघुवंशी संजय गुम्बर विजय गुम्बर
मंडल, सभासद इंद्र सिंह राठौड़, ममता रानी, नरेश, पूनम आर्य, लखविंदर सिंह लक्खा, उषा राजभर आनंद सिंह पानू रामकिशन आहूजा दीपक सीडानाआदि उपस्थित थे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

