Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

गदरपुर मरहूम हाजी छोटे पहलवान की याद में गदरपुर में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी कुश्ती प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। कुश्ती मैदान के चारों ओर मौजूद दर्शकों ने पहलवानों के दांव-पेच देख जमकर तालियां बजाईं और अपने पसंदीदा पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
दूसरे दिन की शुरुआत एक कुंतल भार वर्ग में हुई, जिसमें सुल्तानपुर पट्टी, काशीपुर (उत्तराखंड) के सुहैल पहलवान का मुकाबला राजस्थान के बाबर पहलवान से हुआ। सुहैल पहलवान ने शानदार दांव दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
85 किलो भार वर्ग में अमरोहा के यासीन पहलवान और पंजाब के मौसम अली के बीच जोरदार कुश्ती हुई, जिसमें मौसम अली ने जीत दर्ज की। इसी भार वर्ग में मौसम अली (पंजाब) और चंदौसी के आलम पहलवान के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी।
70 किलो वर्ग में टांडा बरेली, रामपुर के फरहान पहलवान और कानपुर के पहलवान के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें फरहान पहलवान विजयी रहे।
95 किलो वर्ग में काशीपुर के अवतार पहलवान ने बरेली के आरिफ पहलवान को पराजित कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
35 किलो वर्ग में चंदौसी के खलीक पहलवान और राजस्थान के गोला पहलवान के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें खलीक पहलवान ने जीत हासिल की।
दंगल के दूसरे दिन के सभी मुकाबलों के रेफरी पीलीभीत के प्रसिद्ध ज्ञानी पहलवान रहे।
इस अवसर पर सुहैल पहलवान ने कहा कि ऐसे दंगल युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि जो युवा कुश्ती सीखना चाहते हैं, वे काशीपुर स्थित महावीर अखाड़ा में संपर्क कर सकते हैं, जहां अनुभवी उस्ताद मौजूद हैं।
उन्होंने युवाओं से नशे और मोबाइल की लत से दूर रहकर शारीरिक मेहनत करने की अपील की।
दंगल के आयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आलम ने कहा कि इस आयोजन का सकारात्मक असर दिखने लगा है। युवाओं में जोश बढ़ रहा है और उम्मीद है कि अगले वर्ष गदरपुर के और भी युवा पहलवान इस दंगल में हिस्सा लेंगे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!