



9917322413
गदरपुर आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत वार्ड 6 आवास विकास गदरपुर स्थित शिव पार्वती मन्दिर के पास पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, स्वच्छता की शपथ ली गई एवं पौधे लगाकर कर वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना राजेश गुंबर मिन्नी मंडल महामंत्री अनिल जेटली जी, मंडल महामंत्री अजय बटला , वार्ड सभासद रमन छाबड़ा, परमजीत सिंह पम्मा मुकेश चावला , रजत कुमार सचिन गुप्ता सभासद प्रतिनिधि चिंतन अरोरा इदरीश पाशा , मोमीन सिद्दकी सलीम बाबा , नाजिर अली , ब्रजेश कुमार बिल्लन सूरजभान गुप्ता , सन्त लाल हुडिया निर्मल नारंग जोगा सिंह बरीत कोचर , नीरज गुंबर पदेश अरोरा महेन्द्र गंभीर बंटी छाबड़ा मनोज पांडे आकाश कोचर कुनाल रस्तोगी एवं पालिका कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।