Spread the love


(रिपोर्टर सागर धमीजा गदरपुर उत्तराखंड )

( कृष्ण वार्ता)
राजीव गांधी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

आज हजारीलाल पेट्रोल पंप पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 80वी जयंती पर कांग्रेसियों ने उनको याद किया
            उनको याद करते हुए, इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उनके द्वारा त्रिस्तरीय पंचयती राज व्यवस्था संचार नीति, SC,ST आरक्षण लागू किया गया जिसके कारण आज उनको उनका हक मिल रहा है इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा प्रधान संघ के अध्यक्ष गुरविंदर विर्क राजेश बाबा संजीव अरोड़ा हरविंदर बत्रा शिवम पपनेजा अनिल छाबरा राजू डुमरा विजय गुंबर हरिकीशोर सैनी वंश शर्मा वीरेंद्र चीमा साहिल गुंबर तारक मालाकार राकेश कुमार हारिस बाबा हैप्पी विर्क आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!