Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413,

गदरपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ नहाए,खाए के साथ प्रारम्भ हो गया है। रविवार 26 अक्टूबर को खरना का व्रत होगा। जिसमें व्रती महिलायें पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर सायं को रोटी व फल का प्रसाद व गुड़ की खीर बनाकर छठी मईयां को अर्पित करेंगी और परिवार की सुखसमृद्धि व पति एवं संतान के दीघायु की कामना करेंगी। 27 अक्टूबर की व्रती संध्या काल को संध्या अध्य दिया जायेगा। चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व मंगलवार 28 अक्टूबर को प्रातः कालीन उगते सूर्य को अघ्य देने के साथ संपंन होगा। इस पर्व को लेकर नगरपालिका की ओर से गूलरभोज रोड स्थित छठपूजा घाट पर स्वच्छता के इंतजाम किये गये है। घाट पर बने पूजा के घाट को रंग किया गया है और घाट का सौन्दर्यकरण करते हुए पक्का किया गया। पूर्जा अर्चना से पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर कुछ सभासदों के साथ निरीक्षण किया और स्वच्छता को देखा।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

You missed

error: Content is protected !!