Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

गदरपुर (संवाद सूत्र )धान खरीद ना होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी नवीन अनाज मंडी में कच्चे धान आढ़तियों की ओर से धान की खरीद ना किए जाने से किसानों ने मंडी समिति सचिव के सामने विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के तथा प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी कों और जिलाध्यक्ष राजेंद्र कंबोज के नेतृत्व में किसान नवीन अनाज मंडी चारों गेट पर पहुंचे उनका कहना था कि किसान सुबह से धान की ट्राली लेकर  गेट पर खड़े हैं, लेकिन कोई भी कच्चा धानआढ़ती  खरीद के लिए नहीं पहुंचा बुलाया और घेराव करते हुए खरीद न होने पर आवागमन बंद करने की चेतावनी दी। किसानों ने कहा कि पिछले साल गेट पर किसान, मंडी सचिव और कच्चे आढ़ती के सामने धान की खरीद की जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है सचिव तिवारी ने बताया कि कच्चे धान के लिए आढ़ती और व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि मंगलवार सुबह 9.30 बजे धान की खरीद शुरू होगी सभी व्यापारी समय से पहुंचें। इस मौके पर सुखविंदर सिंह, रामकुमार, अमन सिंह बठला,  हुए है गुस्साए किसानों ने मंडी समिति सिंह, सतनाम चंद, लाभ चंद, जगदीप मैंने सचिव योगेश तिवारी को मौके पर सिंह हरपिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!