दिनेशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवम क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एवं पन्तनगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी एएनटीएफ उधम सिंह नगर व थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना दिनेशपुर पुलिस एवं एनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 8 मार्च की रात्रि मे लोकसभा सामान्य निवार्चन के दृष्टिगत चेकिग के दौरान जाफरपुर रोड पर अग्रेजी शराब के ठेके के पास से अभियुक्त गण 1. अमरजीत सिंह S/O जोगेन्द्र सिंह, 2. जुझार सिंह S/O जोगेन्द्र सिंह निवासीगण वार्ड नं0 3 दिनेशपुरथाना दिनेशपुर उधम सिह नगर को 01 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम मय मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर –UK-06 AX-3715 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त बरामदा अफीम बदायू के रहने वाले प्रेम उर्फ बंटी से खरीदना बताया गया है। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804
वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें