(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नगर में गौशाला बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय योगी सेना उत्तराखंड गौरक्षा प्रकोष्ठ ने ब्लाक परिसर में आयोजित तहसील दिवस पर डीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस पर राष्ट्रीय योगी सेना उत्तराखंड गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निपुण गगनेजा व नगर उपाध्यक्ष अमित सेतिया द्वारा गौ माता के लिए नगर में एक गौशाला बनवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पूर्व में 07/06/2022 को अयोजित तहसील दिवस पर भी गौशाला बनाने को लेकर ज्ञापन दिया गया था, परंतु अभी तक उस पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। इसके उपरांत 01 दिसम्बर 2023 को जिला पशु चिकित्सालय को भी एक ज्ञापन दिया गया था परंतु उस पर भी अभी तक कुछ भी अवगत नही कराया गया है।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि इन लेटरो के तत्पश्चात एक लेटर जनवरी 2024 में दिया गया था जिसमें जनपद उधम सिंह नगर की तहसीलों में निवासरित गोवंश के लिए चेहरे हेतु जमीन उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई थी, परंतु कार्यालय द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।