Spread the love

(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। जिज्ञासा एकेडमी गदरपुर के प्रांगण में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट (annual Sports meet) कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।इस दौरान छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को रोमांचित कर दिया एवं इस दौरान कार्यक्रम के जरिए सामाजिक संदेश भी दिए।

   कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गुलाब सिंह (समिति के  सदस्य) एवं विशिष्ट अतिथि पूरन सिंह (समिति के सदस्य) द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।   

    इसके उपरांत विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, शिव तांडव, देशभक्ति गीत, पहाड़ी नृत्य, पंजाबी गिद्दा-भांगड़ा आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। स्वच्छ पर्यावरण एक्ट के जरिए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया।

   कार्यक्रम के दौरान पूरे सत्र में स्कूली बच्चों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों का गहन अध्ययन करने के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।  कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है।

   इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विशाल सक्सेना ने अपने सम्बोधन में समस्त विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों, उनके अभिभावकों एवं कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों को शुभकामनाएँ दी तथा बच्चों को उच्च शिक्षा, खेल और अन्य सभी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।

   कार्यक्रम का संचालन सिमरन, सुश्री रिफत, सुश्री भावना एवं सुश्री चारू आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

   इस मौके पर सुषमा सिंह, संजय सिंह, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, दिनेशपुर के प्रधानाचार्य मनोज प्रसाद काण्डपाल, पूनम सक्सैना, प्रशान्त सिंह, सिद्धार्थ भुसरी, जयकिशन अरोरा, सुरेंद्र चावला, सुरजीत बत्रा, सतीश बत्रा, सागर धमीजा, शुभम बत्रा, देवेंद्र सिंह, शाहनूर, गौरव बत्रा, उमर, राजेंद्र, कार्तिक, अमन, मयंक, राजू सिंह एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण सहित बच्चों के अभिभावक एवं अन्य गणमान्य स्टाफ आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!