Spread the love

(रिपोर्ट : सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर/गूलरभोज। गुरुकुल academy में नवनियुक्त प्रधानाचार्य रीता पीयूष ने प्रिय माता-पिता, बच्चों और शुभचिंतकों को एक अच्छा संदेश दिया है।

    प्रधानाचार्य रीता पियूष ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में जिस प्रकार टीचर रीड की हड्डी साबित होते है उसी प्रकार माता-पिता का अहम योगदान बच्चों के पढ़ाई में होता है। कहते हैं कि बच्चे की पहली पाठशाला उसका घर होती है और माता पिता उसके पहले शिक्षक होते हैं। माता पिता को बच्चों को ऐसा सपना दिखाना चाहिए जिसके साथ वे जीना चाहते हैं। उनके व्यक्तिव का अध्ययन करके तथा उनकी रुचि को पहचान करके उनके लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए।

    बताया कि एक बार फिर सीखने और साथ-साथ बढ़ने के एक रोमांचक और मज़ेदार वर्ष के बाद हम छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं के साथ इस शैक्षणिक सत्र के अंत में पहुँच गए हैं। बच्चे न केवल हमारे देश बल्कि पूरे विश्व का भविष्य हैं, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए हमें उन्हें केंद्रित और शांत रहने में मदद करनी चाहिए।

   कहा कि यह आवश्यक है कि उन्हें अपने भीतर की क्षमता का पता लगाने दिया जाए और हमारे ईमानदार प्रयासों से उन चिंगारियों को आग में बदलने में मदद की जाए।

   हमें इस बात पर विचारशील होना चाहिए कि हम उन्हें हर समय अपने कंधों पर जिम्मेदारी की भावना से अभिभूत न रखें और उनके भीतर युवा जोश को प्रज्वलित रखने में उनकी मदद करें। वही उन्होने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!