Spread the love

(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिनांक 10-02-2024 को वादी की तहरीर सूचना दिनांक 10-02-2024 को समय शाम 4 से 5 बजे के मध्य स्वयं के वाहन मो0सा0 एच०एफ० डिलक्स जिसका पंजीयन नं० UK06 AK 6614 को थाने के सामने वाली गली में अमन बेकरी के पास से अज्ञात चोर द्वारा चुरा लेने के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR N0. 42/2024 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।

           मो0 साईकिल चोरी की घटना के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन मे, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम का गठन कर घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का अवलोकन कर, माल मुल्जिमान की पतारसी सुरागरसी कर, तथा मुखबिर खास मामूर किये गये। दिनांक 11-02-2024 को मुखबिर की सूचना पर गूलरभोज अण्डरपास गदरपुर पर समय 21.05 बजे अभियुक्त रवि कुमार पुत्र देवीदास उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम टाण्डा डाल चन्द्र थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर को अभियोग में चोरी हुई मो0सा0 HF डिलेक्स रजि0 नं0 UK 06 AK 6614 ,चेसिस न0 MBLHA11ATG9E15184 व इंजन नम्बर HA11EJG9E34047 के साथ मुकदमा FIR N0. 42/2024 U/S 379/411 IPC में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्द आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है ।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री पूरण सिंह तोमर, कानि0 1130 दर्शन सिंह, कानि0 527 विमल टम्टा मोजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!