(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। पुलिस टीम ने 745 अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ पर बताई जा रही है, जिसका खुलासा थाना परिसर गदरपुर पहुंचे एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा की गई। इस दौरान एएसपी अभय प्रताप सिंह व सीओ अनुषा बडोला भी मोजूद रहे। बड़ी कामयाबी हासिल करने पर एसएसपी ने सकेनिया उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह को मैन ऑफ मंथ व पुलिस टीम को 2500 का नगद इनाम देने की घोषणा की।
शुक्रवार को एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि सकेनिया उ0नि0 भूपेन्द्र सिह रंसवाल, कानि0756 सीपी जीवन फुलेरा, कानि0 नकुल द्वारा बैरियर लगा कर रात को घने कोहरे व ठंड के बीच आने जाने वाले वाहनो पर टार्च की रोशनी डालकर चैकिग कर रहे थे कि कुछ समय पश्चात मसीत की तरफ से एक कैन्टर पंजीकृत न0- UP22-BT-2263 आता दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा इशारा करने पर रोकने का प्रयास किया तो कैन्टर चालक द्वारा वाहन को तेजी से सकैनिया चौराहे से गदरपुर की तरफ को मोडकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसपर शक होने पर पुलिस टीम ने उक्त वाहन कैन्टर का पीछा कर उक्त वाहन कैन्टर को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा वाहन कैन्टर को रोकने के बाद उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम सोनू पुत्र राम सिह निवासी ग्राम-तालनपुर थाना भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0) व कैन्टर मे बैठे दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मपाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम तालनपुर थाना भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0) बताया,शक होने पर उ0नि0 द्वारा सख्ती से दोनो व्यक्तियो से कैन्टर में लदे माल के बारे मे पूछा गया तो कैन्टर चालक सोनू ने बताया कि इस कैन्टर मे शराब की पेटिया है जिसे हम काशीपुर से ला रहे है। कैन्टर पर टार्च की रोशनी डाले जाने पर कैन्टर चारो तरफ से तिरपाल से ढका हुआ है, तिरपाल को हटा कर चैक करने पर कैन्टर में गत्ते की पेटिया दिखायी दी, प्रत्येक पेटी टैप से बंद है पेटियो को चैक करने पर उसमे से 07 पेटी प्रत्येक पेटी के अन्दर 12 बोतल जिस पर BACARDI CARTA BLANCA की चिट चिपकी है कुल 84 बोतल, 120 पेटी प्रत्येक पेटी के अन्दर 12 बोतल जिस पर BLACK BY BACARDI की चिट चिपकी है कुल 1440 बोतल, 10 पेटी प्रत्येक पेटी के अन्दर 12 बोतल जिस पर BACARDI LIMON की चिट चिपकी है कुल 120 बोतल ,200 पेटी प्रत्येक पेटी के अन्दर 24 अदधे जिस पर BLACK BY BACARDI की चिट चिपकी है कुल 4800 अदधे, 05 पेटी प्रत्येक पेटी के अन्दर 24 अदधे जिस पर BACARDI LIMON की चिट चिपकी कुल 120 अदधे, 15 पेटी प्रत्येक पेटी के अन्दर 48 पब्बे जिन पर BACARDI CARTA BLANCA की चिट चिपकी है कुल 720 पब्बे, 375 पेटी जिनमे से 374 पेटी के अन्दर 48 पब्बे जिन पर BLACK BY BACARDI चिट चिपकी है कुल 17952 पब्बे, एक पेटी जिसके अन्दर 42 पब्बे तथा 06 पब्बे टूटे जिन पर BLACK BY BACARDI चिट चिपकी है,13 पेटी प्रत्येक पेटी के अन्दर 48 पब्बे जिन पर BACARDI LIMON की चिट चिपकी है कुल 624 पव्बे कुल 745 पेटी ( कुल बोतल 1644, अदधे 4920,पब्बे 19338) बरामद हुए, जिसकी कीमत लगभग 01करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस टीम में एसओ भुवन चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह रसवाल, कानि0756 सीपी जीवन फुलेरा, कानि0 नकुल मौजूद रहे।