Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (संवाद सूत्र)। सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन ने कुछ मांगो को लेकर दिया ज्ञापन देते हुए अपनी मांगों को रखा। ज्ञापन के माध्यम से बताया  कि सहकारी समितियों कर्मचारी यूनियन जनपद नैनीताल उधमसिंह नगर एक पंजीकृत संगठन हैं। संगठन अपने स्थापना दिवस से ही समितियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए, अपने सदस्यों की न्यायोचित मांगो को सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखता आया है।

    जनपद नैनीताल / उधमसिंह नगर मे कृषको से अशंघन एकत्रित करके अपने अपने न्याय पंचायत में एक प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति का गठन कर क्षेत्र के कृषको, बी०पी०एल परिवारो को अपने अल्प संसाधनो से उनके कृषि कार्यों व अन्य मूल भूत आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु जिला सहकारी बैंक से ऋण प्राप्त कर अल्प मार्जन पर ऋण उपलब्ध करा रही है। प्रदेश की दीनदयाल किसान कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओ का लाभ कृषक परिवारो तक पहुंचाने का सफल प्रयास पैक्स के माध्यम से किया जा रहा है। प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समितियां नियमित निकाय है, इन समितियो/पैक्सो मे कार्यरत कर्मचारियो का वेतन व अन्य प्रबन्धकीय व्यय समितियो के द्वारा किए जा रहे व्यवसायो के अर्जित आय से भुगतान किया जाता है। प्रबन्धकीय व्यय हेतु राज्य सरकार से कोई आर्थिक सहायता प्राप्त नही होती है।

    मान्यवर अत्यन्त पीडा के साथ कहना है कि समिति कर्मचारियों का जाँच के नाम पर उत्पीडन किया जा रहा है समिति कर्मचारियो के हो रहे उत्पीडन के सम्बन्ध में सगंठन द्वारा अनेक बार विभागीय अधिकारियो से वार्ता के उपरान्त भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कोरे आश्वासनो के अतिरिक्त आतिथि तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे संगठन एवं समिति कर्मचारियों में भारी रोष उत्पन्न हो गया है।

अतः संगठन आपसे विनम्र अनुरोध करता है कि संगठन की न्यायोचित मांगो पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें, संगठन द्वारा समिति/सदसयो के हितो को ध्यान में रखते हुए मांगे निम्न प्रकार है-

1. संगठन एवं निबंधक महोदय के मध्य बैठक दिनांक 04 मई 2023 व कार्यवृत्त 20.06.2023 के बिंदु संख्या 05 में संगठन द्वारा उधमसिंह नगर की समितियों में नई नियुक्तियों में पूर्णतया प्रतिबंध लगाने।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!