Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। सिडकुल की एक कंपनी में काम करने के दौरान प्रेस मशीन की चपेट में आकर एक श्रमिक की चार अंगुलियांं कट गई। श्रमिक ने सिडकुल चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बरेली के बहेड़ी निवासी दीपेश गंगवार ने बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी के प्रेस शॉप विभाग में काम करता है। 22 जून को वह कंपनी में काम कर रहा था। तभी प्रेस शॉप विभाग के सुपरवाइजर ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी देकर प्रेस मशीन के कार्य में लगा दिया। उसने कहा कि उसे मशीन चलाने का अनुभव नहीं था। जैसे ही वह काम करने लगा, प्रेस मशीन की चपेट में आकर उसके दाहिने हाथ की चार अंगुलियां कट गई। उसने पुलिस से सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!