
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन चल रहा हैं। विपक्ष भी सरकार पर लगातार हमलावर है।
इसी क्रम में गदरपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर में हजारीलाल पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए नीट की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ भुसरी ने कहा कि युवाओं के भविष्य में हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी है उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में छोटी से छोटी लापरवाही की गंभीरता से जांच होनी चाहिए पेपर लीक एक अपराध है उसके विरोध में एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए संजीव झाम ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हो रहे घोटालों और पेपर लिख के मामलों से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है।
इस दौरान पुतला फूंकने वालों में मास्टर रामविलास, पारस धवन, त्रिनाथ विश्वास, संजीव झाम, किशोर सावंत, अमरजीत सिंह,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

