Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर (संवाद सूत्र)। एंटी नारकोटिक्स की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक शातिर नशा तस्कर को करीब 11 लाख रूपये की अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सीओ एसटीएफ कुमाऊ आर बी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत ब्लॉक रोड से अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर राजेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी गली नंबर 4 प्रीत विहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 111 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। उन्प्होंने बताया कि गिरफ्तार राजेश पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीद कर गदरपुर, दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक पावन स्वरूप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, अउनि जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी इसरार अहमद व वीरेंद्र चौहान शामिल थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!