(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
ग़दरपुर। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे उत्तराखण्ड) की गदरपुर इकाई की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में बृहस्पतिवार को दिनेशपुर रोड पर स्थित एक होटल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में देश की आजादी से लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन व राष्ट्रहित में पत्रकारिता की भूमिका पर चर्चा की गई। इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ एनयूजे के जिला अध्यक्ष डीएल शर्मा, महामंत्री सुरजीत बत्रा, उपाध्यक्ष दुलाल चक्रवर्ती, अशोक छाबड़ा एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय किशन अरोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाध्यक्ष शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। शर्मा ने स्वागत संबोधन में आगन्तुक अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) की संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य वक्ता अशोक छाबड़ा ने हिंदी पत्रकारिता पर चर्चा की। उन्होंने कहा हिंदी पत्रकारिता पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करती है। देश की आजादी को लेकर हुए आंदोलन में हिंदी पत्रकारिता ने अंग्रेजों की चूलें हिलाकर रख दी थी। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के उद्भव एवं विकास में हिंदी भाषा के पहले अखबार उदन्त मार्तंड और उसके संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता दिवस पर जिन मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाता है, उनको अपने व्यवहार और कार्यशैली में भी उतारना आवश्यक है। प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोरा ने कहा कि पत्रकारिता के दो मूल तत्व हैं। पहला जिम्मेदारी और दूसरा विश्वसनीयता। इन दोनों के लिए पत्रकारिता का निष्पक्ष होना जरूरी है तभी वह देश और समाज के हित में उपयोगी साबित हो सकती है। इस मौके पर गदरपुर, दिनेशपुर एवं केलाखेड़ा की नवीन कार्यकारिणी के गठन की औपचारिक घोषणा की गई। गदरपुर इकाई के अध्यक्ष पद पर सागर अरोरा, महामंत्री पद पर गौरव बत्रा एवं कोषाध्यक्ष पद पर वैभव बत्रा, दिनेशपुर इकाई के अध्यक्ष पद पर अमित सक्सेना, महामंत्री पद पर डा. एल बी रॉय एवं कोषाध्यक्ष पद पर मृत्युंजय सरकार तथा केलाखेड़ा इकाई के अध्यक्ष पद के लिए अजय कालड़ा को चुना गया।
इस मौकें पर कार्यक्रम में पहुंची कवियत्री मनीषा सक्सेना, काव्य श्री जैन, डा. सुरेंद्र कुमार जैन एवं डा. जयंत शाह ने पत्रकारिता दिवस पर अपनी अपनी रचनाएं सुनाकर लोगों को मंत्र मुक्त किया। यूनियन की ओर से कवियों और कवियत्रियों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सतीश बत्रा, मुकेश पाल, प्रकाश अधिकारी, राजकुमार चावला, उमर अली, रिंकू शर्मा, शाहनूर अली, राहुल विश्वास, इमामी अंसारी, राहुल सक्सेना, विनोद ढींगड़ा, बृजकिशोर मंडल, कालीपद विश्वास, संजीव गाईन आदि पत्रकार मौजूद थे।