Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (संवाद सूत्र)। ग्राम पंचायत बकैनिया के मझरा मरदान गांव में पेयजल मिशन के तहत बने टैंक से खेतों में सिंचाई होती है, मगर समय से पानी की आपूर्ति होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पेयजल निगम से मामले की शिकायत की। इस पर एई और जेई मौके पर पहुंचकर पंप आपरेटर को फटकार लगाकर निर्धारित समय पर पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

   बुधवार को जल निगम के एई अनिल शुक्ला और जेई सुशील कुमार ग्राम मझरा मरदान पहुंचे। वहां मौजूद ग्रामीणों का आरोप था कि पंप आपरेटर निर्धारित समय अवधि के बाद पेयजल निगम के टैंक से खेतों में पानी की आपूर्ति करता है। ग्रामीणों ने साक्ष्य के रूप में खेतों में पानी की आपूर्ति का वीडियो भी दिखाया। एई अनिल शुक्ला ने पंप आपरेटर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने पेयजल टैंक में पानी के प्रेशर की भी जांच की और भविष्य में गलती होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग भी की।

   इस दौरान ग्राम प्रधान निर्मला रानी, संदीप कंबोज, गुरदयाल सिंह, कुलजीत सिंह, भजन लाल, मक्खन सिंह, सतनाम सिंह, कृपाल सिंह आदि मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!