Spread the love

(रिर्पोट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। राजकीय महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति के तत्वाधान में क्षेत्रीय जनता में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन किया गया।

   रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना द्वारा किया गया। इस रैली द्वारा गदरपुर क्षेत्र के जनमानस में शत प्रतिशत मतदान हेतु छात्राओं द्वारा स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से प्रेरित किया गया। वोट देना हम सबका अधिकार है।

   इस अवसर पर महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर डॉक्टर श्रीहरि प्रसाद, सदस्य डॉक्टर प्रमोद वर्मा, मतदाता साक्षरता क्लब (ELC) के 11 सदस्य एवं 40 छात्र उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!