(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नगर में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यह बात एसओ जसवीर चौहान ने पत्रकारों से रूबरू करते हुए कहा। उन्होने सभी शहर वासियों को रंगो के पर्व होली की सभी को शुभकामन्ये दी है।
एसओ ने त्योहार पर हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. त्योहारों पर अक्सर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी।बताया कि एसएसपी महोदय द्वारा जिला के सभी थाना चौकी प्रभारियों को होली के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. नगर में होली के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी व सतर्कता के साथ गश्त करने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी।
इसके अलावा मोटरसाइकिलों पर स्टंट करने वाले भी होली पर नपे जाएंगे। स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस मिलकर अभियान चलाएगी और उनकी धड़पकड़ भी करेगी।